Fighter Box Office Collection Day 3-:बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई कर रही, हृतिक की ये फिल्म !Fighter Box Office Collection:

 Fighter Box Office Collection Day 3-:बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई कर रही, हृतिक की ये फिल्म !Fighter Box Office Collection: 

Fighter Box Office Collectionआज के इस आर्टिकल में हम फाइटर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fighter Box Office Collection) के बारे में बात करने जा रहे है. फाइटर मूवी हाल ही में थियेटर्स में रिलीज हुई है.इस फिल्म में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है. ऋतिक के साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है. इस फिल्म में अनिल कपूर का रोल भी काफी अहम है. इस फिल्म से ऋतिक को काफीl उम्मीद है.

📖 Contents

  1. Fighter Box Office Collection Table
  2. Fighter Cast
  3. Fighter Budget
  4. Fighter Cast Fees
  5. Fighter Trailer
फाइटर फिल्म का निर्देशन और लेखन भी काफी उत्तम दर्ज का दिख रहा है. अब तक फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी इसको ठीक ठाक रिस्पॉन्स प्राप्त हो रहा है. दर्शकों ने भी इसे मिश्रित रिस्पॉन्स प्रदान किया है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात है कि यह फिल्म लोगो के उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं. फिल्म को मास ऑडियंस को मद्दे नज़र रखते हुए बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन लगभग ₹ 28.00 Cr की कमाई की है.
Fighter Box Office Collection Table

Day                                  India Net Collection
Day 1 [1st Thursday]    ₹ 22.5 Cr
Day 2 [1st Friday]         ₹ 39 Cr
Day 3 [1st Saturday]    ₹ 28.00 Cr 
Total                                ₹ 90.00 Cr

Fighter Cast

इस फिल्म में कास्ट के रूप में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे है. मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन के साथ ही दीपिका पादुकोण दिख रही है. अनिल कपूर ने भी इसमें बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. यह बेहतरीन कास्टिंग फिल्म के कलेक्शन (Fighter Box office collection) में काफी मदद कर सकती है.


Fighter Budget


इस फिल्म की स्टार कास्ट (Fighter Cast) के चलते फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है. ऋतिक रोशन बॉलिवुड के महंगे कलाकारो में गिने जाते है. दूसरी तरफ फीमेल लीड रोल में दीपका है. इनकी फीस भी काफी अधिक मानी जाती है. इन तमाम एक्टर्स के चलते ही इस फिल्म का बजट का काफी बढ़ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट (Fighter Budget) 250 करोड़ रुपए है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात है इस फिल्म का कलेक्शन (Fighter Box office collection) इसके बजट को पार कर पाता है या नहीं.

Fighter Cast Fees

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में स्टार कास्ट ने काफी तगड़ी फीस ली है. हृतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फ़ीस ली है. वही दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए ली है. इनके फीस ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी प्रभाव प्रदान किया है.

कोई टिप्पणी नहीं

Infinix Smart 8 Plus भारत में 6999 हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

  Infinix Smart 8 Plus भारत में हुआ 6999 लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने आखिरकार भारत में अपना ...

Blogger द्वारा संचालित.